अयोध्याउत्तर प्रदेश

63 वी0 CRPF कैम्प में 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन

अयोध्या उत्तर प्रदेश में देश के 75 वें गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया उक्त समारोह में श्री छोटेलाल कमांडेंट श्री सरकार राजा रमन द्वितीय कमान अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण /अधीनस्थ अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे |
2. श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा सर्वप्रथम वाहनी के अधिकारियों अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों एवं उनके परिवार को देश के इस राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि हमारे देश में क्षेत्र धर्म जात आदि विविधता होने के उपरांत देश का संविधान अक्षण है तथा हमारा देश भारत इस संविधान का पालन करते हुए अखंड है एवं उन्नति के मार्ग पर अग्रसर है कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि आज का दिन उन वीर शहीदों का याद कर नमन करने का दिन है उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना वर्चस्व किया जिसके कारण भारत के लोग अपने अनुसार अपना देश का संविधान बना कर प्रभु संपन्न राष्ट्र बनाने में सक्षम हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आज का दिन उन लोगों की सराहना करने का दिन है जिन्होंने देश के भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी दूर दक्षता का परिचय देते हुए आज से 75 वर्ष पूर्व ऐसे संविधान का निर्माण किया जो कि आज भी अच्छूण है तथा देश को प्रगति की राह पर ले जा रहा है स्वतंत्र के उपरांत देश में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों द्वारा दिए गए बलिदान हेतु उन्हें नमन किया पिछले 1 वर्ष में देश में नक्सलवाद आतंकवाद आदि के विरुद्ध अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस के शहीदों तथा वर्तमान में बल में कार्यरत जिन अधिकारियों / जवानों को भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र /वीरता पदक /उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं उनके नाम श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा मंच से पढ़े गए तथा शहिद कार्मिकों की शहादत को नमन किया तथा उनके परिवार की सुख शांति हेतु कामना की| गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में वाहनी कमांडेंट द्वारा जवानों तथा उनके परिवार के सदस्यों के बीच मिठाई का वितरण किया

News Blast

Related Articles

Back to top button