अयोध्या में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने एक प्रेसवार्ता की है, प्रेसवार्ता में अवधेश प्रसाद ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए है, पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी सवाल उठाए गए है, अवधेश प्रसाद ने कहा कि पुलिस भर्ती में अनुसूचित जाति को छूट नहीं मिल रही है, जो आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग पर है वही सभी वर्ग पर लागू हो रहा है, सभी आवेदन कर्ताओं से 400 रुपए आवेदन शुल्क लिया जा रहा है, यह अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह भीख नहीं है, यह दया नहीं है, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों को रिजर्वेशन मिलता है, छूट मिलती है, सहूलियत मिलती है, ये इस बात का इशारा है कि सरकार पूरी तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने में लगी है, समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है, समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है कि हमारा संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए लोगों को हम जागरुक कर रहे हैं।
Related Articles
Check Also
Close