ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामलला और हनुमानगढ़ी के किए दर्शन

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिए अहम निर्देश

 

अयोध्या।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आज अयोध्या पहुंचकर रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया। इस दौरान  अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 10 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। इन एंबुलेंस को एक्स सिग्मा कंपनी और जेके सीमेंट की ओर से श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया गया है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने रामलला से प्रार्थना की कि अयोध्यावासियों और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद प्रदान करें।

मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं और किसी भी प्रकार की स्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके साथ ही, आगामी उपचुनाव को लेकर उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button