परिक्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित हुआ आईजी केपी सिंह का विदाई समारोह

 

अयोध्या।

पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र  कवींद्र प्रताप सिंह का स्थानान्तरण पीएसी मुख्यालय लखनऊ हो जाने के उपरान्त परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सम्मेलन कक्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी कर्मचारियों ने पुलिस महानिरीक्षक का माल्यर्पण कर शुभकामनाएं दीे।

इस अवसर पर सोशल मीडिया सेल में नियुक्त उ0नि0 रणजीत यादव ने पुलिस महानिरीक्षक के आठ माह के कार्यकाल को अयोध्या परिक्षेत्र का स्वर्णिम कार्यकाल बताया। उन्होंने बताया कि आई जी सर द्वारा परिक्षेत्र में रक्तदान की मुहिम चलाकर परिक्षेत्र में कुल -580 यूनिट रक्तदान कराकर मानवता का संदेश दिया गया।

मेरी वर्दी मेरी शान, स्वच्छता अभियान एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जनता और पुलिस के मध्य समन्वय स्थापित करने में सफल प्रयास किया गया जो कि अद्वितीय है। इस अवसर पर परिक्षेत्रीय में नियुक्त प्रधान लिपिक सुरेश कुमार मौर्य, पीआरओ अरविन्द सिंह एवं गोपनीय सहायक नवीन सिंह, वाचक रामाश्रय एवं सोमनाथ चतुर्वेदी द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। सोशल मीडिया प्रभारी रणजीत यादव, शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी देवेश त्रिपाठी, कां0पवन सिंह, कां0 संतोष कुमार द्वारा स्मृति के रूप श्री रामजन्मभूमि मंदिर की काष्ठ-निर्मित प्रतिकृति भेट कर उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

*

Sameer Shahi

Related posts