अयोध्या जनपद में हत्याओं का सिलसिला जारी एक और युवक की हत्या

अयोध्या जनपद में हत्याओं का सिलसिला जारी है।जनपद के थाना कुमारगंज व थाना हैदरगंज के बाद कोतवाली नगर में एक युवक की ईट से कूच कर हत्या कर दी गई।पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली नगर के रिकाबगंज का है जहां पर पवन बिल्डिंग में सुबह उसके घर के सामने युवक सौरभ सिंह का शव बरामद हुआ। उसका सिर ईट से कुचला हुआ था। मौके पर पहुंचे एसएसपी शैलेश पांडे ने प्रथम दृष्टया आसपास लोगों से पूछताछ की जिसके बाद यह मालूम पड़ा कि 2 दिन पूर्व जिला अस्पताल के सामने मृतक सौरभ सिंह व मुख्य आरोपी अर्जित सिंह उर्फ निक्की सिंह से मारपीट हुई थी जिसके बाद अर्जित सिंह उर्फ निक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। निक्की सिंह ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस कोतवाली नगर में पूछताछ कर रही है।हत्या का मोटिव मारपीट का बदला या कुछ और था अभी खुलकर सामने नहीं आया है। हत्या के मामले में पुलिस अभी और भी गिरफ्तारी कर सकती है।

Akash

Related posts