जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी की तेजी से हुई त्वरित कार्यवाही
पीड़ित परिवार को दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन
मिल्कीपुर, अयोध्या।
रायपट्टी में हुए दलित लड़की से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों को आज पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है। और मामले के संज्ञान में आने के बाद बृहस्पतिवार को जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे और पीड़ित परिवार से वार्ता करने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री जी के ओएसडी से मौके पर ही बात करके पीड़ित परिवार के साथ हुए अप्राकृतिक मामले को मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया था। उसके बाद प्रशासन ने शक्ति दिखाते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए और शाम होते ही आरोपियों ने बौखला कर पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया जिसमें पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी को गोली लगी और वह गिर गया।
महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को माननीय मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता दिलवाएंगे उनके लिए आवास की व्यवस्था करेंगे और आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई करवाएंगे और सरकार से हर संभव मदद हम पीड़ित पक्ष को दिलवाएंगे हम पूरी तरह से अपने पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हमारे मिल्कीपुर परिवार की बिटिया है इसके साथ हम अन्याय नहीं होने देंगे पूज्य महाराज जी ने मुझे भरोसा दिया है सख्त कार्यवाही होगी। आरोपी की गिरफ्तारी पर राधेश्याम त्यागी ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।