एनसीजेडआईइएफ का तीन दिवसीय 30वां महाधिवेशन संपन्न

अयोध्या।
नॉर्थ सेंट्रल ज़ोन इंश्योरेंस एम्प्लॉइज फेडरेशन का 30वां महाधिवेशन आज बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ तीसरे दिन सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन के अंतिम दिन ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लॉइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड श्रीकांत मिश्रा ने डेलीगेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में देश के श्रमिक वर्ग को जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है।

कॉमरेड श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी संस्थानों को बेचकर और निजीकरण को बढ़ावा देकर एक तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। मिश्रा ने इस महाधिवेशन को “मील का पत्थर” करार देते हुए कहा कि इस सम्मेलन से सभी को एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। बीमाकर्मी संघ फैजाबाद डिवीजन के अध्यक्ष कॉमरेड आर.डी. आनंद ने बताया कि सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रस्ताव रखे गए, जिनमें आतंकवाद, महिला हिंसा, बेरोजगारी और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे प्रमुख थे। सभी साथियों ने इन प्रस्तावों पर चर्चा की और सर्वसम्मति से इन्हें पारित किया। भविष्य में इन मुद्दों पर केंद्र सरकार के समक्ष संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

सम्मेलन के दौरान 35 सदस्यीय नई कमेटी का भी चुनाव किया गया, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कॉमरेड संजीव शर्मा और महासचिव के रूप में कॉमरेड राजीव निगम को सर्वसम्मति से चुना गया। अयोध्या से कॉमरेड रविशंकर चतुर्वेदी को राज्य कमेटी का सदस्य चुना गया। इस महाधिवेशन में संजीव सिंह, सीएम पांडेय, केके पांडेय, सीपी शुक्ला, वलदेव, शिवशंकर मौर्या सहित दर्जनों साथी उपस्थित रहे।

Sameer Shahi

Related posts