*मेहनत, समर्पण और संकल्प से हासिल की ऑल इंडिया रैंक 188*
अयोध्या।
नीट यूजी 2025 में अयोध्या की अद्रिका श्रीहर्ष ने ऑल इंडिया रैंक 188 हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। अद्रिका आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड, अयोध्या की छात्रा हैं। उनके साथ संस्थान के आठ अन्य छात्रों ने भी बेहतर रैंक हासिल की है। इनमें प्रखर सिंह, श्रेय श्री श्रीवास्तव, प्रांजल वर्मा, सारा खातून, स्कंद मिश्रा, रिचा यादव, अनुराग अस्थाना और अब्दुल अज़लख शामिल हैं।
इन छात्रों की कामयाबी कोचिंग की गुणवत्ता, अनुशासित पढ़ाई और व्यक्तिगत मार्गदर्शन का परिणाम मानी जा रही है। परीक्षा का परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जारी किया। इन सभी छात्रों ने आकाश के क्लासरूम प्रोग्राम के तहत पढ़ाई की और नीट जैसे चुनौतीपूर्ण एग्जाम में सफलता पाई।
एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर डी.के. मिश्रा ने कहा, “यह परिणाम हमारे शिक्षकों की मेहनत, छात्रों की लगन और अभिभावकों के सहयोग का संयुक्त प्रतिफल है। हम सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”