सामाजिक सेवाओं और राष्ट्र निर्माण के लिए हो युवाओं की ऊर्जा का उपयोग-पूज्य महंत श्री वैदेही वल्लभ शरण*
24 वर्षों से रक्तदान करके हजारों लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं अयोध्या के नौजवान-आरके यादव पूर्व जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केन्द्र
अयोध्या।
जनपद के युवाओं में असीम ऊर्जा और उत्साह है,युवा शक्ति का उपयोग रचनात्मक कार्यों, सामाजिक सेवाओं और राष्ट्र निर्माण के लिए किया जाना चाहिए उक्त विचार नेहरू युवा मंडल मंगारी विकासखंड बीकापुर के द्वारा मंगारी फ़र्टिलाइज़र के पास श्री रामराज्य संकल्पना ट्रस्ट श्री अयोध्या धाम के सहयोग से आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में उपस्थित युवाओं, रक्तदाताओं को संबोधितकरते हुए श्री वैदेही वल्लभ शरण जी महंत श्री बामन मंदिर मुख्य ट्रस्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट ने संबोधित कर रहे थे।
रक्तदान समारोह की अध्यक्षता करते हुए राम किशोर यादव पूर्व जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र एवं मैनेजिंग ट्रस्टी /राष्ट्रीय महामंत्री श्री राम राज्य संकल्पना ट्रस्ट श्री अयोध्या धाम 9 अगस्त 2000 क़ो सूखे रक्त कोष में अयोध्या धाम के युवाओं ने रक्तदान की शुरुआत किया था आज भी रक्त कोष में जरूरतमंदों की सेवा के लिए रक्तदान करके सामाजिक सेवा कर रहे हैं। युवाओं में अद्भुत क्षमता है पिछले 24 वर्षों से अयोध्या के रक्त कोष मे पर्याप्त मात्रा में रक्तदान करके हजारों लोगों की जिंदगी बचा रहे हैं।
रक्तदान शिविर में उत्साह पूर्वक रविंद्र यादव पूर्व प्रधान,अतुल यादव सदस्य जिला पंचायत, रामकुमार, दीपक यादव, सुग्रीव कुमार, घनश्याम सिंह, दिलीप कुमार, विपिन यादव, फूल चंद्र, अभिषेक चौधरी, अंजनी यादव, अवधेश कुमार यादव, संतोष कुमार, जगदीश यादव, मनोहर तिवारी महोबा, देवीलाल, वैभव यादव, तिलक निषाद, सुरेंद्र कुमार, संदीप कुमार यादव, आशीष कुमार यादव, ललित शुक्ला, श्री सुरेंद्र यादव अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल मंगारी, दुर्गेश, चंद्रभान चौरसिया उत्तर प्रदेश पुलिस सहित 28 युवाओं ने रक्तदान किया।