ब्रेकिंग न्यूज़

स्वामी महेश योगी ने 2 करोड़ 18 लाख 26 हजार 8 सौ स्ट्रोक कपालभाति कर विश्व पटल पर बढ़ाया भारत का गौरव

 

अयोध्या।

सिद्धपीठ श्री हनुमानगढ़ी बसंतिया पट्टी के लोकप्रिय संत डा. महेश दास उर्फ स्वामी महेश योगी ने हनुमानगढ़ी श्री हनुमान जी के सानिध्य में छ: माह में 21826800 ( दो करोड़, अट्ठारह लाख, छब्बीस हजार, आठ सौ) कपालभाति कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। उक्त अवसर पर श्री हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन, सर्वराहकार/महंत श्री प्रेम दास जी महाराज ने महेश योगी को गौरस पिलाकर स्वामी जी की कठोर हठ साधना को पूर्ण कराया। तदोपरांत 183 दिवस की साधना को पूर्ण करने के उपरांत महेश योगी ने संतजनों के साथ आज अन्य ग्रहण किया। योग में इस विशिष्टतम उपलब्धि के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मा.राज्यमंत्री श्री दयाशंकर मिश्र दयाल जी (आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ) तथा सांस्कृतिक मंत्रालय के उप सचिव तुहिन द्विवेदी जी अपने शुभकामनाएं प्रेषित की, इस सराहनीय कार्य के लिए अयोध्या समेत भारत के वरिष्ठ संतजनों ने भी महेश योगी को शुभकामनाएं प्रेषित कर साधुवाद प्रदान किया।

योग, कला, साहित्य व अध्यात्म के प्रति समर्पित महेश योगी ने अब तक अनेकों आश्चर्यजनक विश्व कीर्तिमान बनाकर विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है। जिसमें महर्षि पतंजलि की जन्मभूमि पर एक करोड़ 51 लाख स्ट्रोक कपालभाति, अनवरत 76 घंटे तक योग मैराथन करने का विश्व रिकॉर्ड, अनवरत 51 घंटे में 550800 स्ट्रोक कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, 1 मिनट में 21 बार सूर्य नमस्कार करने का विश्व रिकॉर्ड, एक घंटा 15 मिनट शीर्षासन में कपालभाति करने का विश्व रिकॉर्ड, अयोध्या मां सरयू की गोद में लगातार 13100 ( तेरह हज़ार एक सौ ) बार डुबकियां लगाने का विश्व रिकॉर्ड, चित्रकला के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी व्यक्ति चित्र श्रृंखला बनाने का विश्व रिकॉर्ड, अब तक 11000 चित्रों का सृजन करने का रिकॉर्ड तथा साहित्य में ( दिव्य भारत गौरव ग्रंथ ) एवं ( भारत ऋषि ज्ञान एनसाइक्लोपीडिया ) के लेखन आदि के कीर्तिमान स्वामी जी के नाम दर्ज हैं।

योग क्लब आध्यात्मिक क्षेत्र में अब तक पूरे भारतवर्ष में लगभग 1065 स्वास्थ्य शिवरों का आयोजन कर महेश योगी जनमानस को दिव्य आरोग्य बनाने हेतु अपनी नि:स्वार्थ सेवा प्रदान करते रहे हैं। दिव्यांग, मूक बधिर व असहाय बच्चों के प्रति समर्पित महेश योगी ने अब तक हजारों नि:सक्त बच्चों में अद्वितीय कौशल भरने के साथ उन्हें दुनिया के पटल पर प्रतिष्ठित करने का सराहनीय कार्य किया है। जिसके लिए राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महेश योगी अब तक अनेकों पुरस्कार व सम्मान भी प्रदान किए जा चुके हैं।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button