ब्रेकिंग न्यूज़

अमसिन ग्राम पंचायत में सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली का आरोप

प्रधान ने की एसडीएम सदर से शिकायत

*न्यूज़ ब्लास्ट*
अयोध्या। मया क्षेत्र की अमसिन ग्राम
पंचायत में सरकारी राशन की दुकान पर घटतौली के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्राम प्रधान सती प्रसाद वर्मा ने इस मामले को लेकर एसडीएम सदर से शिकायत की है। उन्होंने कोटेदार पर आरोप लगाया है कि वह नियमित रूप से ग्रामीणों के राशन में घटतौली कर रहा है और इस तरह गरीबों का हक मार रहा है।

ग्राम प्रधान के अनुसार,अमसिन ग्राम सभा के कोटेदार द्वारा राशन वितरण के समय हर बार बोरे में दो किलो का बांट बांधकर घटतौली की जा रही है। जब ग्रामीण राशन लेने आते हैं, तो उन्हें उनके हिस्से का पूरा राशन नहीं मिलता। इस संदर्भ में जब ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को सूचना दी, तो उन्होंने कोटेदार से इस अनुचित कृत्य को बंद करने का अनुरोध किया।

लेकिन कोटेदार ने प्रधान की बातों को अनसुना कर दिया और घटतौली जारी रखी। ग्राम प्रधान का आरोप है कि कोटेदार ने कहा, “मैं अधिकारियों को पैसे देता हूं, तुम्हें जहां शिकायत करनी है, वहां कर लो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।” कोटेदार के इस अड़ियल रवैये से नाराज प्रधान ने एसडीएम से मांग की है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए और दोषी कोटेदार के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाए।

ग्राम प्रधान की इस शिकायत ने ग्रामीणों के बीच आक्रोश पैदा कर दिया है, और लोग न्याय की उम्मीद में प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर क्या कदम उठाए जाते हैं।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button