ब्रेकिंग न्यूज़

इंडियन बैंक और श्वेतधारा डेयरी ने किया समझौता

ऋण राशि से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर पाएंगे अन्नदाता-प्राणेश कुमार

अयोध्या।
इंडियन बैंक और श्वेतधारा दुग्ध उत्पादन कंपनी ने आज अयोध्या में एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, इंडियन बैंक श्वेतधारा डेयरी के माध्यम से दूध बेचने वाले किसानों को 2 लाख रुपये तक का कृषि ऋण (किसान क्रेडिट कार्ड) डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराएगा। यह ऋण बिना किसी संपार्श्विक के दिया जाएगा, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार और श्वेतधारा डेयरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर इंडियन बैंक लखनऊ के मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, गोंडा अंचल प्रबंधक हेमंत मिश्रा, बहराइच जोन के मुख्य प्रबंधक अतीश श्रीवास्तव, और श्वेतधारा अयोध्या मंडल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

इस समझौते से अब किसानों को बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे डिजिटल माध्यम से सीधे ऋण ले सकेंगे। ऋण प्राप्त करने के लिए किसानों को अपनी संपत्ति गिरवी रखने की जरूरत नहीं होगी। ऋण की मदद से किसान अपने पशुओं की बेहतर देखभाल कर सकेंगे और दूध उत्पादन बढ़ा सकेंगे। ऋण राशि से किसान अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर पाएंगे।

इंडियन बैंक के लखनऊ अंचल प्रबंधक प्राणेश कुमार ने कहा, “उत्तर प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है, और हम इस विकास में भागीदार बनकर किसानों को सशक्त करना चाहते हैं। यह समझौता ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।”
श्वेतधारा डेयरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार ने कहा, “हम किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह समझौता किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगा और दूध उत्पादन में क्रांति लाएगा। इंडियन बैंक के लखनऊ मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि बैंक की उत्तर प्रदेश में 1081 शाखाएं, 536 एटीएम, और 4343 बीसी लोकेशन हैं। उन्होंने किसानों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया और इस एमओयू की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button