अधिवक्ता प्रवीण दुबे ने अयोध्या विकास प्राधिकरण पर लगाया बड़ा आरोप

 

अधिवक्ता के गाटा वार अवैध प्लाटिंग की शिकायत के बाद भी सोता रहा प्राधिकरण*

 

अयोध्या।

शहर के सुनियोजित विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण दुबे ने सोहावल क्षेत्र के बनवीरपुर, अब्बू सराय व हाजीपुर में जमीन कारोबारियों द्वारा की जा रही मानक के विरुद्ध प्लाटिंग और उसमें शामिल सरकारी जमीनों पर किये जा रहे अवैध कब्जे को मुक्त कराने तथा की गई प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की मांग शिकायती पत्र देकर की है।

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को दिए गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि नगर निगम क्षेत्र के तहत आने वाले इलाकों में भूमाफियाओं द्वारा मानक के विरुद्ध सिर्फ प्लाटिंग ही नहीं की जा रही बल्कि सरकारी नाली, बंजर, खलिहान आदि की जमीनों को भी अवैध प्लाटिंग में शामिल कर सरकारी जमीन का दुरुपयोग किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो भूमि सरकारी नाली के नाम दर्ज है उसकी प्रकृति बदलकर अवैध प्लाटिंग किया जा रहा है। इसी प्रकार गाटा संख्या 523 व 518 पर जमीन कारोबारी उमेश उपाध्याय ने प्लाटिंग करने के लिए सरकारी नाली गाटा संख्या 518 को अवैध रूप से कब्जा करके रास्ता बना लिया गया है। इतना ही नही मनबढ़ भूमाफियाओं ने सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए गाटा संख्या 839 पर अवैध कब्जेदारी का प्रयास जारी रखा है।

शिकायत कर्ता ने एडीए के वीसी को दिए गए प्रार्थना पत्र में सरकारी भूमियों से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। शिकायत कर्ता प्रवीण दुबे का कहना है कि वीसी ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र जांच करवाकर कार्यवाही की बात कही है। प्राधिकरण की कार्यवाही का आलम यह है कि ऐसे जागरूक नागरिकों से दूरी बनाते हुए ऐसे प्रार्थना पत्रों को एक विशेष बाबू के पास डीलिंग के लिए भेज दिया जाता है।

Sameer Shahi

Related posts