पीएनबी एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम में प्राप्त हुई डेढ़ सौ करोड़ की लीड
एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ भव्य आयोजन

अयोध्या। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा एक दिवसीय एमएसएमई लोन एक्सपो कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिविल लाइन स्थित एवरग्रीन लॉन में आयोजित हुआ, जहां बैंक से जुड़े विभिन्न लाभों और सरकारी योजनाओं के प्रति ग्राहकों को जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम में बैंक को 150 करोड़ रुपए की लीड प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में बैंक हेड ऑफिस के अधिकारी अवधेश तिवारी और जिला उद्योग कमिश्नर अमरेश पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। लोन और बैंकिंग से संबंधित सभी आवश्यक सेवाओं के लिए एमएसएमई कार्यालय में विभिन्न स्टॉल लगाए गए, जहां बैंक के पदाधिकारियों ने ग्राहकों की शंकाओं का समाधान किया और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रोग्राम में पीएनबी बैंक के सात शाखाओं के अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान इवेंट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। अंजलि और प्रीति ने राम स्तुति पर नृत्य प्रस्तुति दी।अंकित सिंह ने सदाबहार गीत गाकर समां बांधा। वेद तिवारी, मानस शर्मा, देव निरंजन और राज गौतम ने अपने म्यूजिकल बैंड के साथ शानदार प्रस्तुति दी।