गोसाईगंज से भाजपा प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने को तैयार डा. सर्वेश वर्मा

 

अयोध्या। अयोध्या की विधानसभा क्षेत्र 276 गोसाईगंज से विधान सभा का चुनाव लड़ने के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता डा. सर्वेश कुमार वर्मा ने हुंकार भरी है। हालांकि अभी चुनाव को लेकर सरकार या चुनाव आयोग की ओर से कोई स्पष्ट संकेत नहीं दिए गए हैं। 2027 में विधानसभा चुनाव होंगे भी या अगले लोकसभा चुनाव तक विधानसभा चुनाव टाले जाएंगे इसे लेकर अभी कोई स्पष्ट राय सामने नहीं आई है। फिर भी विधानसभा गोसाईगंज से एक दमदार प्रत्याशी के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. सर्वेश कुमार वर्मा ने अपनी तैयारियां प्रारम्भ कर दी है।

उन्होंने बताया कि विधानसभा मे लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करा रहे हैं। प्रदेश पार्टी कार्यालय के कार्यक्रमों में भी शामिल हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याओं को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की और उनका आशिर्वाद प्राप्त किया।

Sameer Shahi

Related posts