—आईएमए के दावे की निकली हवा*
रिपोर्ट-के0सी0 मिश्र
अयोध्या।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली के बगल स्थिति अली हॉस्पिटल को बीते रविवार को मुख्य चिकिसाधिकारी अयोध्या सुशील कुमार बनियान ने अस्पताल का मानक के अनुरूप न पाए जाने पर सील करने के आदेश जारी किए थे। अस्पताल की ओटी को मानक के अनुरूप बनाने के लिए उसमें मरम्मत कराने के लिए अली हास्पिटल के संचालक डा.मेराज खान ने सीएमओ डा.सुशील कुमार से अनुमति मांगी थी। सीएमओ ने इसके लिए ओटी खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन आईएमए ने यह प्रसारण कर दिया कि सीएमओ ने बिना नोटिस दिए अली हास्पिटल रूदौली को सील कर दिया था। आईएमए ने इस सम्बन्ध में डीएम से शिकायत की थी। आईएमए ने यह भी चेतावनी दी थी कि अस्पताल का ताला न खोला गया तो बुधवार से आईएमए हड़ताल करेगी। आईएमए के सचिव डा प्रवीण मौर्या ने मीडिया को जानकारी दी कि सीएमओ ने आईएमए के दबाव मेंअली हास्पिटल का ताला खोलने की अनुमति दे दी।
सोशल मीडिया पर इस सम्बन्ध में खबरें भी फ्लैश हो गई।आईएमए के सचिव के दावे की हवा तब फुस्स हो गई जब किन्तु थोडी ही देर में सीएमओ ने स्थित स्पष्ट करते हुए बताया कि ताला खोलने की अनुमति सशर्त दी गई है। अस्पताल की ओटी में मरम्मत होने के बाद फिर से ताला लगा दिया जाएगा। जब तक मानक पूरे नहीं किए जाएंगे अस्पताल में आपरेशन आदि स्वास्थ्य सेवा पर रोक रहेगी।