सफाईकर्मचारियों ने कार्यदाई संस्था ओम स्वच्छता कारपोरेशन पर लगाये गंभीर आरोप

अयोध्या:उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के महानगर अध्यक्ष विनय बाघमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों ने आज अशर्फी भवन से लेकर जलकल कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला।
इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने कार्यदाई संस्था ओम स्वच्छता कारपोरेशन कंपनी के विरुद्ध नारेबाजी की और आरोप लगाए कि कंपनी के अधिकारी कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं। बिना कारण के ही कर्मचारियों को निकाल दे रहे हैं। समय से वेतन नहीं दे रहे हैं। वेतन विसंगति कर रहे हैं। इसके अलावा अन्य तरह शोषण कर रहे हैं। इन्हीं सब मांगों को लेकर सफाई कर्मचारियों ने सुबह विरोध मार्च निकाला।
इस दौरान संगठन के महानगर अध्यक्ष विनय वाघमार ने कहा कि हमारी मांगे पूरी हो चाहे जो मजबूरी हो। अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो हम लोग उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। वही कार्यवाहक अध्यक्ष मंगल भारती ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर हमारी यही सुनी गई तो ईट से ईट बजा देंगे।

Akash

Related posts