सड़क हादसे में वृद्धा की मौत, चार गंभीर मया बाजार बाईपास पर तेज रफ्तार एंडेवर की टक्कर से मच गया कोहराम

अयोध्या। मया बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडा बाईपास चौराहे पर मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक भीषण सड़क हादसे में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे खेत में जा गिरे।
मृतका की पहचान ईरा सिंह (69), पत्नी स्व. हरिश्चंद्र सिंह, निवासी भीलमपुर छपरा, थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।घायलों में समीर सिंह (36), उनकी पत्नी आकांक्षा सिंह (34), पुत्री अमि सिंह उर्फ छोटी (8), और रिश्तेदार श्रीमती पुष्पा पांडेय (55) शामिल हैं। सभी घायल भी भीलमपुर छपरा, आजमगढ़ के निवासी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीर सिंह अपने परिवार के साथ मारुति कार (UP51 AW 7265) से अयोध्या दर्शन कर आजमगढ़ लौट रहे थे। जैसे ही वाहन मया बाजार कस्बे से टांडा रोड की ओर चौराहे के पास पहुंचा, अकबरपुर की ओर से तेज गति से आ रही एंडेवर (UP32 KM 1400) ने उनकी कार को बाईं ओर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क से नीचे खेत में पलट गए।सूचना मिलते ही मया बाजार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मया बाजार पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने ईरा सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज, दर्शन नगर रेफर कर दिया गया।
एंडेवर चालक गिरफ्तार, वाहन जब्त
हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने एंडेवर चालक सैयद अली अहमद (24), पुत्र सैयद वसी, निवासी 4/3/31, दुगाना मस्जिद के पास, राठ हवेली, थाना कोतवाली नगर, अयोध्या को मौके से पकड़ लिया। उसके साथ मौजूद तनवीर अहमद (24), पुत्र मोहम्मद कुर्बान, निवासी अमानीगंज, कोतवाली नगर, अयोध्या को भी हिरासत में लिया गया है।पुलिस ने एंडेवर गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।