श्रावण मास, काँवड़ यात्रा और झूला मेले में विद्युत सुरक्षा के निर्देश जारी
अयोध्या ।श्रावण मास के पावन अवसर पर अयोध्या मण्डल के अंतर्गत आने वाले जनपदों अयोध्या, अम्बेडकरनगर, गौरीगंज, बाराबंकी एवं सुल्तानपुर में काँवड़ यात्रा, झूला मेला और विभिन्न धार्मिक आयोजनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी होती है। इस दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, अयोध्या क्षेत्र की ओर से विद्युत सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया द्वारा जारी इन निर्देशों में विशेष रूप से वर्षा ऋतु और विद्युत खतरों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई है। श्रद्धालुओं, आम नागरिकों और आयोजकों से निम्नलिखित सावधानियाँ बरतने को कहा गया है: विद्युत पोल, ट्रांसफार्मर और खुले तारों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें। किसी भी विद्युत उपकरण या ट्रांसफार्मर को न छुएं, विशेषकर बारिश के समय। जलभराव वाले क्षेत्रों में विद्युत पोलों के पास जाने से बचें।
झंडे, बैनर और सजावट की सामग्री विद्युत लाइनों से पर्याप्त दूरी पर लगाएं।
बिजली की लाइनों के नीचे किसी भी प्रकार की सजावट न की जाए। केवल अधिकृत माध्यम से अस्थायी विद्युत कनेक्शन प्राप्त करें। आयोजन में प्रयुक्त जनरेटर को योग्य तकनीकी व्यक्ति की देखरेख में अर्थिंग सहित लगाएं। गीले हाथों से किसी भी विद्युत उपकरण को स्पर्श न करें। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल हेल्पलाइन 1912 या नजदीकी विद्युत केंद्र को सूचित करें।जनपदवार विद्युत नियंत्रण कक्ष के संपर्क नम्बर अयोध्या : 9415901453
अम्बेडकरनगर : 9415099672
गौरीगंज : 05368297612
बाराबंकी : 8004910796
सुल्तानपुर : 8004922015
साथ ही, सभी धार्मिक समितियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्वयंसेवकों को विद्युत सुरक्षा का प्रशिक्षण दें तथा विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए चेतावनी बोर्डों एवं संकेतों का पालन सुनिश्चित करें।