अयोध्याउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

आयुष्मान योजना के अंतर्गत बड़ी सर्जरी भी अब सुलभ:एस एम द्विवेदी

जनसेवा में अग्रणी जगत हॉस्पिटल अयोध्या

डॉक्टरों, स्टाफ और चिकित्सा संगठन का सराहनीय योगदान

  1. अयोध्या। जनपद में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक सशक्त और विश्वसनीय नाम बन चुका ‘जगत हॉस्पिटल’ निरंतर जनकल्याण की दिशा में कार्यरत है। सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत, आरएसबीवाई तथा कोविड योजनाओं के क्रियान्वयन में इस हॉस्पिटल की भूमिका प्रारम्भ से ही सराहनीय रही है।
    जगत हॉस्पिटल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए डॉक्टर एस एम द्विवेदी ने बताया की हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जरी, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, प्लास्टिक एवं कॉस्मेटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी तथा आर्थोस्कोपी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं अब उचित दरों पर तथा आयुष्मान योजना के अंतर्गत भी उपलब्ध हैं। घुटना एवं कूल्हा प्रत्यारोपण, लिगामेंट रिकन्स्ट्रक्शन जैसी जटिल सर्जरी अब यहां नियमित रूप से की जा रही हैं, जिनके परिणाम भी अत्यंत संतोषजनक हैं।
    फिजियोथिरैपी विभाग में डॉ. पुनीत मिश्रा तथा उनके सहयोगियों का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, जो ऑपरेशन के पश्चात मरीजों को शीघ्र स्वस्थ बनाने में सहायक हो रहे हैं। वहीं एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. फिरोज अख्तर और डॉ. खुशबू शर्मा कुशलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
YouTube player

चिकित्सकीय पारी में डॉ. अरविन्द मिश्रा, डॉ. विनीत, डॉ. हिमांशु कृष्णा, डॉ. रीतेश पुरवार, डॉ. प्रतीक मेहरोत्रा, डॉ. बी.एन. शुक्ला, डॉ. अश्वनी पाण्डेय तथा डॉ. आर.पी. सिंह जैसे अनुभवी चिकित्सक निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। ओटी स्टाफ में बजरंगी चौरसिया, सिम्पल, आकांक्षा, बृज बिहारी, राजेन्द्र प्रसाद, राम सुरेश, धीरज व राजू का योगदान रहा है।
अस्पताल के निदेशक डॉ. एस.एम. द्विवेदी ने समस्त स्टाफ, चिकित्सकों एवं चिकित्सा संगठन के अध्यक्ष डॉ. आर.के. बनौधा एवं सचिव डॉ. प्रवीण मौर्य के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,भविष्य में हम और अधिक जनसेवा की दिशा में अग्रसर होंगे और हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने का संकल्प लेंगे। डॉक्टर एस एस द्विवेदी द्विवेदी ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि इस जनकल्याणकारी जानकारी को अधिक से अधिक जनता तक पहुँचाया जाए, ताकि जरूरतमंद नागरिक लाभान्वित हो सकें।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button