
अयोध्या। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने बीकापुर ब्लॉक की ग्राम सभा गुंधौर चौराहे पर एक पौधा पीडीए के नाम पर रोपित किया। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में प्रत्येक ग्राम सभा में 11 पौधों का पौधरोपण किया जाएगा।पंडित समरजीत ने कहा कि जहां-जहां पौधे लगाए जा रहे हैं, वहां पांच लोगों की पीडीए कमेटी गठित की जा रही है, जो पौधों की सुरक्षा और देखभाल की जिम्मेदारी निभाएगी।भाजपा सरकार की पौधरोपण नीतियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बिना रखरखाव की व्यवस्था के पौधे कुछ ही दिनों में सूख जाते हैं और सरकारी विभाग कागजों में उन्हें जीवित दिखाकर बजट हड़प लेते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगा दे, तो पर्यावरण स्वतः सुरक्षित रह सकता है।उन्होंने दावा किया कि समाजवादी पार्टी की ओर से लगाए गए हर पौधे की समुचित देखरेख सुनिश्चित की जाएगी।कार्यक्रम में अभिषेक वर्मा, विजय यादव, शेखर कोरी, विजय निषाद, संतोष कुमार, बृजलाल कनौजिया, संतराम गौड़ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।