अयोध्याउत्तर प्रदेश

रामायण विश्वविद्यालय ने किया शिक्षकों का सम्मान

अयोध्या। महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को अयोध्या के एक प्रतिष्ठित होटल में शिक्षकों के सम्मान में भव्य कार्यक्रम वेदांतर्ष 2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए 200 से अधिक शिक्षकों को पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि रामायण विश्वविद्यालय अयोध्या को उच्चस्तरीय शिक्षा का केंद्र बनाएगा और रामायण आधारित शोध में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह संस्थान आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा।

महर्षि विश्वविद्यालय के कुलपति भानु प्रताप सिंह, जिन्हें रामायण विश्वविद्यालय का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, उन्होंने कहा कि शिक्षाविदों के साथ विमर्श से आने वाले समय में विद्यार्थियों के यूनिवर्सिटी के माध्यम से कुछ नया और बेहतर भी करेंगे। आज के समय में बच्चों के पास सीखने के बहुत अवसर है। रामायण विश्वविद्यालय उन बच्चों के लिए काम करेगा। साथ ही अपने बच्चों स्मार्टफ़ोन के प्रयोग कम कराए। और उन्हें शोध की तरफ़ प्रेरित करे।

डॉ. रतीश गुप्ता डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स ने इस कार्यक्रम में आये हुए सभी शिक्षाविदों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके सहयोग से रामायण यूनिवर्सिटी के माध्यम से अयोध्या शिक्षा जगत को नई दिशा दी जा सकती है।

जनसंपर्क अधिकारी शिवम् यादव, ने बताया कि कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और गवर्निंग बॉडी के सदस्य राहुल भारद्वाज व पंकज शर्मा के निर्देशन में विश्वविद्यालय रामायण शोध का विश्व का सबसे बड़ा केंद्र बनने की दिशा में अग्रसर है।
कार्यक्रम में डॉ. रतीश गुप्ता डायरेक्टर कॉरपोरेट अफेयर्स, डॉ. पीयूष प्रसाद रीजनल डायरेक्टर NIOS, डॉ. जयंत चौधरी, मदन मोहन त्रिपाठी चेयरमैन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, प्रदीप कुमार पांडेय सहित कई शिक्षाविद, स्कूल प्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button