मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2025 के लिए चयन समिति का गठन, 4 सितंबर को होगा आयोजन

  1. मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2025 के लिए चयन समिति का गठन, 4 सितंबर को होगा आयोज

अयोध्या।समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में समाजवादी शिक्षक सभा की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने की, जबकि संचालन महासचिव डॉ. घनश्याम यादव ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए पारसनाथ यादव ने कहा कि श्रद्धेय नेता मुलायम सिंह यादव जी के नाम पर शिक्षक सभा द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान योग्य शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने दान बहादुर सिंह और उनकी टीम के साथ-साथ सम्मान के संस्थापक मा. तेज नारायण पांडेय को बधाई दी और कहा कि यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और भेदभाव रहित है।

प्रकोष्ठ अध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने वर्तमान सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने की कोशिशें गरीबों और किसानों के बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक हैं।

बैठक के दौरान आगामी “मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान-2025”, जो 4 सितंबर 2025 को आयोजित होना है, के लिए ग्यारह सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया। यह समिति प्राप्त बायोडाटा के आधार पर पांच योग्य शिक्षक/शिक्षिकाओं का चयन करेगी और रिपोर्ट जिलाध्यक्ष को सौंपेगी।

चयन समिति के सदस्य इस प्रकार हैं:

डॉ. घनश्याम यादव, विमल सिंह यादव, तहसीलदार सिंह, दल सिंगार गौड़, आनंद शुक्ला, डॉ. हनुमान प्रसाद मिश्र, संत प्रसाद मिश्रा, सुरेश कुमार, जे.पी. चौरसिया, प्रभाकर सिंह एवं प्रदीप कुमार तिवारी।बायोडाटा भेजने हेतु व्हाट्सएप नंबर: 9415716324बैठक में विचार व्यक्त करने वालों में विमल सिंह यादव, रामकैलाश यादव, अवनीश प्रताप सिंह, रमेश सिंह, जय प्रकाश चौरसिया, जगप्रसाद यादव, रामचेत यादव, रणधीर सिंह, प्रदीप तिवारी और अनिल मिश्र प्रमुख रहे।इस अवसर पर चन्द्रभान यादव को जिला उपाध्यक्ष तथा कौशलेन्द्र सिंह को जिला सचिव के रूप में मनोनीत किया गया। उन्हें पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में संजय तिवारी, दिनेश कुमार तिवारी, मो. आलम, श्री नारायण द्विवेदी, विजय यादव, तहसीलदार सिंह और अशोक कुमार साहनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


 

Rajendra Dubey

Related posts