सावधान: फतेहगंज चौकी क्षेत्र में अब ई रिक्शा से निकल पड़े है चोर लुटेरे
प्रशासन के सीसीटीवी कैमरों को हुई रतौंधी?

अयोध्या।
जब शहर सोता है तो अयोध्या पुलिस के लिए चुनौती देने शहर की सड़कों, गलियों में चोर, लुटेरे उतर आते है। ये हम नही कह रहे है बल्कि इसका प्रमाण दुकानों में लगी तीसरी आंख कर रही है। जब कोतवली नगर क्षेत्र के नाका गांधी आश्रम के सामने बीती रात ई रिक्शा से चोरी की नियत से निकले चोरों की करतूत कैमरे में दर्ज हुई तो नगर पुलिस को भले ही कोई फर्क न पड़ा हो लेकिन देखने वालों के होश उड़ गए।
मामला 25 दिसम्बर की रात ढाई बजे के लगभग का है जब नाका गांधी आश्रम के सामने सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हुआ ई रिक्शा से चोरी को अंजाम देने वाले चोरों का कारनामा (वारयल वीडियो में) साफ दिखता है कि चोर किस तरह से पान की गुमटी को तोड़ने का प्रयास कर रहे। चोरों ने दो बार गुमटी को तोड़ने की असफल कोशिश की। लेकिन किसी आहट पर उन्हें भागने के लिए मजबूर होना पड़ा। वीडियो में साफ दिखता है कि एक आदमी टोह लेता है तो दूसरा चोरी को अंजाम देता है।
ऐसे में अब शहर वासियों को सावधान बैट्री रिक्शा वालों से सावधान रहने की जरूरत महसूस होने लगी है। अयोध्या पुलिस कप्तान मुनिराज जी शहर में पैदल गश्त करते हैं। सड़क पर अतिक्रमण के लिए ठेला खोमचा वालों के साथ बैट्री रिक्शा वालों की नकेल कस रहे है। ट्रैफिक से लेकर बहुत संवेदनशील है। जिसका परिणाम भी लोगो को सड़कों पर साफ दिखने लगा है। लेकिन ये क्या रात भर जागने वाली शहर पुलिस को चोर लुटेरों ने चुनौती तो दे ही दिया।
अब सवाल यह उठता है कि क्या अयोध्या इलाहाबाद ओवरब्रिज पर लगे प्रशासन के सीसीटीवी कैमरों को रतौंधी हो चुकी है जो इतनी बड़ी घटना उन्हें नही दिखी। रविवार की रात बैट्री रिक्शा के साथ निकले लुटेरों ने कई जगह हाथ आजमाया। सूत्रों की माने तो चोरों ने शहीद भवन के नजदीक एक लोहे की गुमटी से लाखों की नकदी व सामान पर हाथ साफ कर लिया।