अपराधअयोध्या

बंद कमरे में प्रेमिका को गोली मार युवक ने खुद को उड़ाया, अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना

देवरिया निवासी युवक, बाराबंकी बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी थी युवती, प्रेम-प्रसंग में जान गंवाई
अयोध्या।देवकाली बाईपास स्थित गौरी शंकर पैलेस होमस्टे में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई। देवरिया से आए युवक ने अपनी प्रेमिका को पिस्टल से गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, फिर खुद को भी गोली मार ली। शाम करीब छह बजे पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, जहां दोनों के शव खून से लथपथ बेड पर पड़े मिले।घटना की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची अयोध्या पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी हर पहलु की जांच में जुटे हैं। पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत होता है।
होटल में सुबह पहुंचे थे दोनों
देवरिया नगर कोतवाली क्षेत्र के आचार्य रामचंद्र शुक्ला नगर, भुजौली निवासी युवक आयुष कुमार गुप्ता (22) रविवार सुबह करीब 10:10 बजे एक युवती के साथ देवकाली स्थित गौरी शंकर पैलेस पहुंचा। दोनों ने दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 103 में ठहरने की बुकिंग कराई। दोपहर 12:30 बजे तक युवक को होटल परिसर में देखा गया, इसके बाद कमरा पूरी तरह बंद हो गया।
शाम को नहीं खुला दरवाजा, हुआ खुलासा
शाम करीब पांच बजे वेटर जब चाय लेकर पहुंचा तो कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी। सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह की मध्यस्थता से युवक के परिजनों से संपर्क साधा गया। फिर वीडियोग्राफी की निगरानी में दरवाजा तोड़ा गया।
अंदर का मंजर देख दंग रह गए सभी
कमरा खुलते ही अंदर का दृश्य दिल दहला देने वाला था। युवक का शव बेड पर दक्षिण दिशा में पड़ा था और युवती का शव पश्चिमी दीवार से सटा हुआ था। दोनों के माथे पर पास से गोली मारी गई थी। युवक के घुटनों के नीचे पिस्टल मिली और दो कारतूस भी कमरे में बिखरे थे। खून से बिस्तर और फर्श सना हुआ था। आशंका है कि युवक ने पहले युवती को मारा और फिर खुद को गोली मार ली।
लड़की की पहचान में लगी देर, बगैर आईडी मिला था कमरा
पुलिस जांच में यह सामने आया कि होटल प्रबंधन के पास सिर्फ युवक की आईडी थी। युवती के पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं थे। युवक का आधार कार्ड भी मोबाइल में दिखाया गया था। इससे युवती की पहचान करने में काफी समय लग गया।
युवक के परिजनों की सूचना पर हरदोई में तैनात हेड कांस्टेबल और युवती के मामा धीरेंद्र कुमार ने अयोध्या कोतवाली के सीयूजी नंबर पर संपर्क किया और युवती की पहचान कराई। मृतका की पहचान बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी अरोमा रावत के रूप में हुई, जो बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की पुत्री थी। वह अयोध्या में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थीं।
सोशल मीडिया से संपर्क होने की आशंका युवक और युवती अलग-अलग जिलों के हैं वह अलग-अलग बिरादरी से बताई जा रहे हैं उनका अब तक आपस में कोई नजदीकी कनेक्शन सामने नहीं आया ऐसे में उनका संपर्क सोशल मीडिया के जरिए होने की आशंका जताई जा रही है माना जा रहा है कि सामाजिक बंधनों की वजह से प्रेम संबंधों को आगे ना बढ़ा सकते की स्थिति में उन्होंने कदम उठाया होगा।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था इसलिए घटना में तीसरे के शामिल होने की गुंजाइश नहीं है दोनों परिवारों को बुलाया गया है वीडियो ग्राफी की निगरानी व चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा अन्य पहेलियां पर छानबीन की जा रही है।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button