अयोध्याउत्तर प्रदेश

खाद संकट पर आरएलडी की पहल, जिला कृषि अधिकारी से वार्ता कर मिला आश्वासन

 

अयोध्या।जनपद अयोध्या के सोहावल क्षेत्र सहित विभिन्न हिस्सों में सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां खाद की कमी तथा खाद पर जबरन लगातर बेचने की शिकायतों को लेकर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के अवध क्षेत्र अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्रा से मुलाकात कर इस गंभीर विषय पर बिंदुवार चर्चा की।
चौधरी रामसिंह पटेल ने बताया कि किसानों को लंबे समय से खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है, वहीं कुछ दुकानदार निर्धारित दर से अधिक मूल्य वसूल कर रहे हैं, जिससे किसानों में रोष है। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए जिला कृषि अधिकारी ने 24 घंटे के भीतर सोहावल क्षेत्र सहित पूरे जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही, उन्होंने कई रिटेलरों से तत्काल संपर्क कर किसानों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के खाद वितरित करने का निर्देश भी जारी किया।इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला महासचिव रामशंकर वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवी शरण वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अनिल वर्मा, व्यापारी नेता रामविलास यादव व आकाश यादव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Rajendra Dubey

Related Articles

Back to top button