हरियाली तीज पर महिलाओं की उमंग का दिखा अद्भुत संगम

अयोध्या ।पब्लिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार को हरियाली तीज उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। शहर के बी एन एकेडमी स्कूल कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक हरे वस्त्र, चूड़ियां और संपूर्ण श्रृंगार में सजी महिलाओं की उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में 40 से अधिक महिलाओं ने भागीदारी की।कार्यक्रम का शुभारंभ चित्रगुप्त वार्ड संख्या 24 उसरू की पार्षद मनीषा यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेविका एकता भटनागर और अनीता द्विवेदी उपस्थित रहीं। आयोजकों ने बताया कि हरियाली तीज जैसे पारंपरिक त्योहारों के आयोजन का उद्देश्य सामाजिक सहभागिता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।उत्सव के दौरान महिलाओं के लिए डांसिंग, मेहंदी, सिंगिंग और हरियाली तीज क्वीन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। डांसिंग में 10, मेहंदी में 5, सिंगिंग में 10 और तीज क्वीन प्रतियोगिता में 15 महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हरियाली तीज रानी के रूप में रजनी गुप्ता को प्रथम, मीनाक्षी को द्वितीय और कल्पना को तृतीय स्थान मिला। मेहंदी प्रतियोगिता में अनुपम ने पहला, प्रतिभा ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम का संचालन पब्लिक सेवा संस्थान के पदाधिकारियों ने किया। इस दौरान संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, मुख्य ट्रस्टी राकेश श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष प्रतिभा यादव, मुख्य सलाहकार नीति श्रीवास्तव, जिला कोऑर्डिनेटर रामकुमार, जिला अध्यक्ष तथास्तु सिंह, महासचिव रक्षा श्रीवास्तव, महासचिव बबीता यादव और कार्यक्रम प्रभारी अरुण कुमार यादव मौजूद रहे।
अंत में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों के आयोजन का संकल्प दोहराया।