नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की इकाई गठित, पत्रकार हितों को लेकर उठाए गए अहम मुद्दे

हैदरगंज-अयोध्या।बीकापुर तहसील में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (NUJ) की नई इकाई का गठन जिलाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता की अगुवाई में किया गया। यह गठन हैदरगंज कस्बे में वरिष्ठ पत्रकार रामप्रवेश दुबे के आवास पर आयोजित एक बैठक के दौरान सम्पन्न हुआ। बैठक में पत्रकार एकता और उनके हितों पर गहन चर्चा की गई ।जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता के नेतृत्व में गठित नई कार्यकारिणी में वरिष्ठ पत्रकार बिंदेश्वर प्रसाद मिश्रा को संरक्षक, प्रदीप कुमार सोनी को तहसील अध्यक्ष, सर्वजीत दुबे को वरिष्ठ तहसील अध्यक्ष, आरपी दुबे और रामजी दुबे को तहसील उपाध्यक्ष, तथा देवेंद्र तिवारी को महामंत्री के रूप में मनोनीत किया गया।बारिश के कारण कुछ पत्रकारों की अनुपस्थिति के चलते शेष पदों पर नियुक्ति अगली बैठक में करने का निर्णय लिया गया।
कार्यकारिणी गठन के उपरांत आयोजित बैठक में नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष प्रदीप सोनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने और बीकापुर तहसील में प्रेस क्लब की स्थापना जैसे मुद्दों पर जोर दिया।