ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट
कुर्बानी की वीडियो वायरल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
ईद उल अजहा बकरीद पर्व को लेकर अयोध्या जिला प्रशासन भी अलर्ट है।बकरीद पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जनपद के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई है। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस रूट मार्च निकालकर आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जनपद में पीस कमेटी की बैठक कर सभी से सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई है। कहीं किसी भी तरह कोई दिक्कत नहीं है।
बकरीद की नमाज सिविल लाइन ईदगाह व मस्जिदों में ही पढ़ी जाएगी। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।वही मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शमशुल कादरी ने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि वह अपने नजदीकी मस्जिद या फिर सिविल लाइन ईदगाह में ही बकरीद की नमाज पढ़े और सामाजिक सौहार्द भाईचारा बनाए रखें।कल 10 जुलाई को ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा सरकार ने गाइडलाइन जारी की है की कुर्बानी की वीडियो वायरल होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।