उत्तर प्रदेश

आर्ट ऑफ लिविंग अयोध्या चैप्टर ने किया दिव्य रूद्राभिषेक(रुद्रपूजा) का आयोजन

 

अयोध्या।
आर्ट ऑफ लिविंग अयोध्या फैजाबाद चैप्टर द्वारा पवित्र श्रावण मास (नाग पंचमी) के अवसर पर शिवजी का दिव्य महारूद्राभिषेक (रूद्रपूजा) बैंगलुरू आश्रम से आये अनुराग जी और उनके सहयोगी ब्राहमण जनो द्वारा किया गया।

मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर जी द्वारा हर वर्ष श्रावण मास के पवित्र दिनों में पूरे देश में भगवान शिव का महारूद्राभिषेक (रूद्रपूजा) इसलिए करवाया जाता है ताकि आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित किया जा सके। पूजा में सभी शिव भक्तों ने ध्यान-सत्संग-भजन का भी भरपूर उत्साह के साथ आनन्द लिया। इस अवसर पर टीचर आनन्द जी, नलिनी जी के अलावा प्रमुख रूप से राकेश सिन्हा, मनीष श्रीवास्तव, राजेन्द्रसिंह, अमरसिंह, नीलकमल अग्रवाल, उमेशजायसवाल, दीपक मेहरोत्रा, सौरभ सागर रचना सिन्हा, शोभना सागर, शीला सागर, प्रीति चौरसिया, सुमन सिंह, नीलम श्रीवास्तव, सुनीता गुप्ता, सुमन अग्रवाल, अंजना, अंजू, पूजा गोयल, नीता गोयल, जयप्रकाश, मोहित, संतोष जायसवाल, आराधना जायसवाल, रोली जायसवाल, ऐश्वर्या गर्ग, रोली दीप सहित तमाम भक्त जन मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button