अयोध्या।
देश की आजादी के 75 वीं वर्षगाँठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव महोत्सव मना रहा है। रामनंगरी में भी सभी विभागों द्वारा इस अभियान को सफल बनाने की कोशिश की जा रही है। उसी क्रम में गुरुवार को हर घर तिरंगा के अभियान के तहत सरयू के पवन तट पर सीओ घाट जोन आर कुमार, पीओ डूडा अयोध्या यामिनी रंजन, प्रधानमंत्री आवास योजना के सीएलटीसी आशुतोष गुप्ता, अविनाश पांडे व समस्त सरवेयर, एन यूएलएम के एसएचजी अनिता जूही इत्यादि के साथ घाट के जल पुलिस व केंद्रीय जल आयोग के सदस्यों के साथ तिरंगा झंडा मार्च निकाला गया।
पीओ डूडा यामिनी रंजन ने कहा कि हर घर तिरंगा’ अभियान के बारे में जन जागरूकता लाने के लिए विभाग द्वारा जहां सरयू घाट पर पैदल मार्च निकाला गया है तो वहीं स्थानीय स्तर पर विभिन्न समुदायों,संस्थानों और लोगों के साथ मिलकर जागरूकता मुहिम भी चलाया जा रहा है।
गौरतलब हो कि आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में शासन, प्रशासन और जन प्रतिनिधि ‘हर घर तिरंगा’अभियान का प्रचार-प्रसार करने में जुटे हैं, ताकि आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में आम नागरिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देशभर में चल रहे ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग अपना योगदान दे रहे है। देश भक्ति और जन सेवा के लक्ष्य के साथ राष्ट्र प्रेम की भावना लोगों में जगाने के लिए सभी संगठनों द्वारा जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।