मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा की अगुवाई में निकला विशाल तिरंगा रोड शो

अयोध्या ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश पर आजादी का अमृत महोत्सव बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज इस अभियान के तहत,
मित्र मंच प्रमुख शरद पाठक बाबा जी के द्वारा अयोध्या स्थित कार्यालय से ” तिरंगा रोड शो ” का आयोजन किया गया। यह तिरंगा रोड शो देवकाली , फतेहगंज , सिविल लाइंस , रिकाबगंज , नियावां, चौक होते हुए देवकाली पर समाप्त हुआ ।

 

भारत माता की जय , वंदे मातरम् , जय श्री राम , हर हर महादेव के नारे से अयोध्या की सड़कें गूंज उठी।
आजादी के अमृत महोत्सव के इस रोड शो में समर्थकों और संगठन के युवा साथियों का उत्साह देखने को मिला ।
सैकड़ों की संख्या में अयोध्या महानगर वासियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में मित्र मंच प्रदेश प्रभारी राजा पाठक, युवा मित्र मंच प्रदेश अध्यक्ष यश पाठक , नीरज निषाद , सुजीत यादव , सुरेंद्र यादव , विकास शुक्ला , राम जी सोनी जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय स्वर्णकार संघ, पंकज, विनोद गौतम , इश्तियाक अहमद ,मुस्ताक अहमद ,तौसीफ अहमद, तुंगनाथ सेठ, राजा ,
उमंग पांडेय, मोनू प्रजापति अजीत यादव , देशराज यादव , सागर पांडेय , राकेश कनौजिया , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Sameer Shahi

Related posts