सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में होटलों व वाहनों का चला सघन चेकिंग अभियान

 

अयोध्या।
स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर अयोध्या का सुरक्षा घेरा सख्त कर दिया गया है। अयोध्या शहर के सभी होटलो, धर्मशालाओ और प्रवेश द्वारों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही साथ दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर अयोध्या पुलिस द्वारा आईडी प्रूफ चेक करके उन्हें जाने की परमिशन दी जा रही है।

वही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव को देखते हुए होटलों में चेकिंग अभियान चलाया गया। वही होटलो में संदिग्ध व्यक्तियों को भी चेक किया गया और होटल के मालिकों को हिदायत दिया गया कि बिना आईडी प्रूफ के किसी को भी होटल में प्रवेश ना दें।
उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6 होटलों में चेकिंग अभियान चलाया जा चुका है।स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अयोध्या पुलिस पूरी तरह सतर्क और सज्ज है। हम किसी भी प्रकार की घटना से निपटने के लिए तैयार है। हमारे पुलिस के अधिकारी और जवान चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है कि कोई भी अराजक या असमाजिक तत्व अमृत महोत्सव की खुशी में अवरोध न उतपन्न कर सके।

Sameer Shahi

Related posts