LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशधर्म

ध्वज फहराने संबंधी निम्न लिखित कुछ सावधानियां बरतें

 

ध्वज फहराने संबंधी निम्न लिखित कुछ सावधानियां बरतें

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान में दिनांक 13-8 2022 से 15-8-2022 तक घरों पर तिरंगा फहराना

1. तिरंगा झंडा कटा-फटा ना हो

2. ध्वज दंड सीधा और मजबूत हो

3. राष्ट्रीय ध्वज फहराते समय उसके रंग क्रम का ध्यान रखें, केसरिया रंग ऊपर हो

4. ध्वज सम्मान की स्थिति में हो, झुका हुआ ना हो

5. ध्वज पर अन्य कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए

6. राष्ट्रीय ध्वज के साथ अन्य कोई ध्वज बराबर ऊंचाई पर अथवा राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर ना हो

7. किसी भी प्रकार के फूल, माला या प्रतीक चिन्ह राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर अथवा ध्वज दंड पर ना हो

8. ध्वज फहराने के बाद, ध्वज को समेट कर सम्मान के साथ संभाल कर घर पर ही रखें। इसे इधर-उधर सड़कों पर या कचरे में ना फेंके।

9. यदि ध्वज क्षतिग्रस्त अथवा कट-फट जाए, तो पूरे सम्मान के साथ निपटान करें। सड़कों पर या कचरे में ना फेंके। इन नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए।

News Blast

Related Articles

Back to top button