अयोध्या।
देश मे बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस अब सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को ग्रासरूट लेबल पर घेरने की तैयारी कर चुकी है। जिसको लेकर भारतीय कांग्रेस पार्टी ने अब जिले के सभी तहसीलों और ब्लाकों पर इस गंभीर मुद्दे को लेकर चौपाल का आयोजन कर रही है। जिसको लेकर शुक्रवार को पार्टी के युवा नेता मिल्कीपुर व पूरा ब्लाक प्रभारी रामेन्द्र त्रिपाठी ने दर्जनों गांवों का तूफानी दौरा करके 17 अगस्त से 23 अगस्त तक होनी वाली चौपाल को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों व युवाओं से संपर्क किया।
क्षेत्र भ्रमण कर वापस आये श्री त्रिपाठी ने न्यूज़ ब्लास्ट से एक खास मुलाकात में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पांच अगस्त को पूरे देश में महंगाई के विरुद्ध जबरदस्त आंदोलन किया। जिसमें जगह जगह तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार हुए, कई जगह लाठीचार्ज में तमाम कार्यकर्त्ता बुरी तरह घायल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल्दबाजी मे थोपी गयी अग्निपथ जैसी योजना में कई खामियां हैं। इससे देश का युवा हताश और निराश है युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। तानाशाह सरकार जनता की पीड़ा सुनने को तैयार नहीं है। मंहगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ब्लॉक नगर वार्ड स्तर पर 17 से 23 अगस्त तक जगह-जगह चौपाल आयोजित कर रही है और महंगाई, बेरोजगारी पर आमजन से सीधा संवाद कर उन्हें जागरूक कर रही है।
वर्ष 2014 और वर्तमान की तुलना में गैस सिलेंडर 156 प्रतिशत, डीजल 75 प्रतिशत, पेट्रोल 40 प्रतिशत, सरसों का तेल 122 प्रतिशत, आटा 81 प्रतिशत, दूध 71 प्रतिशत, सब्जियां 35 प्रतिशत, नमक 41 प्रतिशत, दालें 65 प्रतिश महंगी हुयी हैं। आटा, दूध, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं पर जीएसटी लगाने से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुयी है। बच्चों की पेंसिल, शार्पनर से लेकर अस्पताल के बेड और श्मशान घाटों के निर्माण पर जीएसटी लगा कर जनविरोधी सरकार ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया। सरकार सभी मोर्चों पर पूरी तरह फेल है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर 28 अगस्त को कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली आयोजित कर रही है।