कांग्रेस:महंगाई व बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस ने लगाई चौपाल

 

अयोध्या।
महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मसौदा ब्लॉक के अंतर्गत छतीरवा ग्राम में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल के मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव व विशिष्ट अतिथि एआइसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्र रहे। चौपाल में मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य के सभी विधानसभा में 23 अगस्त तक महंगाई एवं बेरोजगारी पर चर्चा चौपाल लगाकर जगह-जगह कार्यक्रम कर रही है। चार सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली होगी।

चौपाल को संबोधित करते हुए युवा नेता रामेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि देश में महंगाई की मार से लोग कराह रहे हैं। अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार लापरवाह एवं मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार ने पेट्रोल, डीजल, सीएनजी एवं रसोई गैस से लेकर अनाज, दालें, कुकिंग आयल जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि कर कमर तोड़ने का काम किया है। आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर वैट लगाने से महंगाई और बढ़ी है। केंद्र सरकार के कई विभागों में करीब 10 लाख पद खाली हैं। लाेग बेरोजगारी और महंगाई की दोहरी मार झेलने को विवश हैं।

Sameer Shahi

Related posts