पीड़ित बीजेपी कार्यकर्ता ने कोतवाल के इस बदतमीजी की शिकायत सीएम योगी से करने की बात कही

अमेठी।
जहां एक तरफ सरकार हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलाने के लिए गुड गवर्नेंस की बात कर रही है। वहीं उनकी मंशा को पलीता उनके ही पुलिस कर्मचारी लगा रहे है। जहां पुलिस को लोगो को सुरक्षा व न्याय दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। उनको कुछ विवेकाअधिकार दिया गया है। जब वहीं पुलिस पीड़ित की शिकायतों सुनने की जगह उन्ही पे कार्रवाई करें पीड़ित कहां जाएगा।
मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली का है जहा एक बुजुर्ग महिला जिसका नाम मुफिदुल निशा बताया जा रहा है जो अपनी फरियाद लेकर जगदीशपुर कोतवाली जा रही थी रास्ते में वृद्धा की तबीयत खराब हो गई जिसे देखकर रोड पर जा रहा है एक राहगीर जिसका नाम चंद्र कुमार कोरी बताया जा रहा है उसने उस वृद्धा को अपनी मोटरसाइकिल से थाने लेकर पहुंचाया तभी वहां मौके पर मौजूद थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बेवजह राहगीर चंद कुमार कोरी के साथ अभद्रता करते हुए उसे हवालात में बैठा दिया और चालान करने का आदेश दे दिया मौके पर पहुंचे पत्रकारो द्वारा दखल देने पर थाना प्रभारी द्वारा बहुत ही मुश्किल से उसे छोड़ा गया उक्त घटना से पीड़ित व उसका परिवार दहशत में हैं काफी क्षुब्ध हो चुका है
न्यूज़ ब्लास्ट का सवाल:
1-क्या अब कोई पीड़ित अपनी फरियाद लेकर थाने नही जा सकता ?
2-क्या कोई बुजुर्ग महिला की मदद कर उसे थाने पहुचायेगा तो उसके साथ ये बर्ताव होगा?
देखना यह दिलचस्प होगा की नवागात पुलिस अधीक्षक इलामारन जी उक्त घटना पर क्या कदम उठाते है।
वहीं पीड़ित का कहना है वह एक बीजेपी का कार्यकर्ता है कि यदि कोई उचित कार्यवाही नहीं कि गई तो वह अपने पूरे परिवार के साथ से अपने साथ हुई इस घटना की शिकायत सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेगा।