मिलिट्री इंटलीजेंस व कैंट पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से मिली सफलता
गुडवर्क:सेना की वर्दी पहनकर लोगो को ठगने वाला जालसाज गिरफ्तार

अयोध्या।
सेना की वर्दी पहनकर लोगो के साथ ठगी करने वाले एक युवक दीपेंद्र सिंह को मिलिट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक के पास से फर्जी सेना का आईडी कार्ड,आधार कार्ड,निर्वाचन कार्ड वर्दी व अन्य सामान बरामद किये गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक आजमगढ़ का रहने वाला है। जोकि कैंट में चल रही सेना भर्ती में आने वाले युवकों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर गुमराह कर उनसे ठगी करने का काम करता है। मिलिट्री इंटलीजेंस से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार को कैंट पुलिस ने लाल कुर्ती के पास से सुबह साढ़े 7 बजे के करीब गिरफ्तार किया।पकड़े गए युवक के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रजत पांडेय,हरिकेश यादव सिपाही कृष्णवीर,अशोक कुमार आदि शामिल रहे।