प्राधिकरण के सचिव को भारी पड़ी माझा जमथरा में भूमाफ़ियायो के खिलाफ कार्यवाही!

अरबो के जमीन घोटाले में शामिल भूमाफ़ियायो व सत्ताधारियों को बचाने की तो नही है साजिश

विभागीय साजिश का शिकार हुए सचिव संजीव कुमार

अयोध्या। माझा जमथरा में अरबो के जमीन घोटाले की तपिश का शिकार शासन ने उसे ही बना दिया जिसने अवैध भूमाफ़ियायो के खिलाफ मोर्चा खोला था। यह बात तब सामने आई जब शासन ने भूमाफ़ियायो की अवैध प्लॉटिंगों के खिलाफ बुलडोजर चलाने वाले अफसर अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव रहे डॉ संजीव कुमार का तबादला कर दिया है।

चर्चा तो यह भी है कि सत्ता के गलियारे तक लंबी पहुंच रखने वाले भूमाफ़ियायो व जमीन घोटाले में शामिल सत्ताधारी नेताओ ने अवैध पालटिंगों के खिलाफ चले प्राधिकरण के अभियान से घबराकर अपने आकाओं की मदद से सचिव का तबादला कराया है। जिससे कि की प्राधिकरण अब उनकी अवैध प्लाटिंग में कार्य मे अवरोध न बन सके। इस तबादले से एक और संदेश देने की कोशिश भूमाफिया गैंग ने की है कि उनकी पहुंच सत्ता के गलियारों तक है उनके अवैध कार्यो में अवरोध बनने वाले का यही हाल होगा।

बता दे कि सांसद लल्लू सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को माझा जमथरा में हो रही अवैध पालटिंगों और जमीन घोटाले को लेकर एसआईटी जांच कराने के लिए पत्र लिखा गया था। जांच होने से पहले ही शासन ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव डा संजीव कुमार को हटा दिया है। बताया तो यह भी जा रहा है कि नगर में अवैध प्लॉटिंग और अवैध भवन निर्माण के खिलाफ कार्यवाही का खामियाजा डा कुमार को भुगतना पड़ा है।

प्राधिकरण सचिव डॉ संजीव कुमार को ललितपुर में एडीएम न्यायिक के पद पर भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर सिटी मजिस्ट्रेट रहे सत्येंद्र सिंह को तैनाती मिली है। उन्होंने अपना नया पदभार संभाल लिया है। जबकि सिटी मजिस्ट्रेट के तौर पर हापुड़ से अरविंद द्विवेदी को स्थानांतरित किया गया है। बीकापुर में न्यायिक मजिस्ट्रेट का दायित्व संभाल रहे डिप्टी कलेक्टर विपिन द्विवेदी को शासन ने सहायक नगर आयुक्त तैनात किया है। दूसरी ओर डिप्टी कलेक्टर विपिन द्विवेदी ने भी सहायक नगर आयुक्त का पदभार संभाल लिया है। इसके अलावा विकास प्राधिकरण में पहले ओएसडी के तौर पर महेंद्र कुमार सिंह तैनात हुए हैं।

 

अयोध्या के बच्चों को देना चाहते थे नई उड़ान

अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव संजीव सिंह के तबादले पर अयोध्या के खिलाड़ी हुए दुखी गरीब बच्चों में एवं खिलाड़ियों के बीच अपनी अलग पहचान बना चुके थे मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की नगरी में उनका एक सपना था कि वह आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों में आईएएस पीसीएस की निशुल्क शिक्षा एवं किताबें उपलब्ध करा सकें संजीव सिंह अक्सर गरीब बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ खेल के प्रति भी प्रेरित करते थे यही नहीं वह गरीब बच्चों में खेल सामग्री भी वितरित करते थे।

News Blast

Related posts