मण्डलायुक्त ने लिया भरतकुंड महोत्सव की तैयारियों का जायजा

अयोध्या।
भरत जी महाराज की पावन तपोस्थली भरतकुंड नंदीग्राम में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले भरतकुंड महोत्सव के 24 वें संस्करण 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 को आयोजित होगा। इसके मद्देनजर मंगलवार को भरतकुण्ड पर मंडल कमिश्नर नवदीप रिनवा ने निरीक्षण कर तैयारियो का जायजा लिया। मण्डलायुक्त ने महोत्सव में होने वाले दुरदुरिया पूजन के साथ साथ अन्य सभी कार्यक्रमों की तैयारी, समारोह स्थल, भरतकुण्ड सरोवर, गया वेदी स्थल तथा साफ सफाई आदि का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

बता दे कि भरतकुंड महोत्सव का आयोजन आगामी 1 नवम्बर से 7 नवम्बर तक होना है इस बार महोत्सव मे 11000 मातृ शक्तियों द्वारा दुरदुरिया पूजन, विशाल मेला झूला प्रदर्शनी, महिला और पुरुष वर्ग का विशाल दंगल, कबड्डी प्रतियोगिता, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, आल्हा, कवि सम्मेलन, कॉमेडी शो, गरबा रास, भरत सरवर परिक्रमा कलश यात्रा एवं महाआरती, सामूहिक हनुमान चालीसा तथा प्रतिदिन रामलीला, रासलीला, मयूर नृत्य, फरवाही नृत्य, फूलों की होली, वृंदावन की लठमार होली आदि मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन होना है। भरतकुंड महोत्सव न्यास के तमाम पदाधिकारी और सदस्य इसकी तैयारियों में जी जान से जुटे हैं। जिनमें महोत्सव अध्यक्ष डॉक्टर अंजनी कुमार पांडे, महोत्सव सचिव अम्बरीष चंद्र पांडे, बहुत तो प्रभारी बृजेंद्र दुबे, अजय सिँह, मंजू निषाद, अश्वनी तिवारी, सतीश पांडे, विनोद पांडे, बृज मोहन तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, एस बी सागर प्रजापति, चतुर्वेदी, दिवाकर शर्मा, शुभम पांडे, सौरभ जयसवाल, काजल पाठक आदि लोग प्रमुख हैं।

Sameer Shahi

Related posts