अयोध्या।
सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान विभिन्न धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, उग्रवाद ,आतंकवाद, नक्सलवाद, अलगाववाद ड्यूटी ,बाढ़ बचाव दल, कानून व्यवस्था ड्यूटी ,चुनाव ड्यूटी, विशिष्ट व्यक्तियों की सुरक्षा, संसद सुरक्षा ड्यूटी का निर्वहन करने के साथ ही एनएसजी कमांडो ,एसपीजी, एस डी जी, सी बी आई, एन आई एवं अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों में प्रतिनियुक्त पर रहकर निरंतर 24 घंटे देश सेवा कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं ऐसे में इन ड्यूटी के दौरान न केवल हमारे अधिकारी व जवान ही तनावग्रस्त रहते हैं। अपितु इनके परिवार वाले भी किसी न किसी प्रकार के तनाव से ग्रसित रहते हैं । इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखते हुए बुधवार को 63 बटालियन सीआरपीएफ नवीन मंडी ,अयोध्या प्रांगण में छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में डॉ o गौरव सक्सेना , अंतराष्ट्रीय काउंसलर, मनोविज्ञान (स्वर्ण पदक) को आमंत्रित कर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान डा o गौरव सक्सेना द्वारा तनाव प्रबंधन ,नशे की लत ,पारिवारिक कलह,/झगड़ों के प्रबंधन एवं अन्य सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही इन समस्याओं को कैसे सुलझाया जाए इसके बारे में बड़ी गहनता सेअवगत कराया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में श्री सरकार राजा रमन, द्वितीय कमान अधिकारी, श्री अशोक कुमार सिंह उप कमांडेंट ,श्री नीरज कुमार, सहायक कमांडेंट, श्री रामनिवास चौहान ,सहायक कमांडेंट सहित अन्य अधिकारी कार्मिक एवं उनके परिवार के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति देकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यशाला समापन के समय श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन सीआरपीएफ ने डा o गौरव सक्सेना को धन्यवाद स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस कार्यशाला में बटालियन के कुल 250 सदस्यों तथा उनके परिवार ने भाग लिया। कार्यशाला में बहुत से सामाजिक मुद्दे, पारिवारिक समस्याओं, खानपान व तमाम प्रकार की बीमारियों से बचने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। आगामी महीनों में भी इस प्रकार कार्यशाला का आयोजन बटालियन मुख्यालय में किया जाएगा।