न्यूज़ ब्लास्ट इम्पैक्ट:दीपोत्सव से पूर्व हटाये गए दागी एआरओ भान सिंह

 

तेज तर्रार ईमानदार एसडीएम सदर आरके शुक्ला को मिली नजूल के साथ एआरओ कार्यालय की कमान

न्यूज़ ब्लास्ट।
अयोध्या धाम।
माझा जमथरा में 333 करोड़ के सरकारी जमीन के भूमि घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक विवादों में रहे सहायक अभिलेख अधिकारी भान सिंह को उनके पद से हटाकर तहसील सदर के तेज तर्रार ईमानदार एसडीएम आरके शुक्ला को शासन व जनता की नजर में बेहद ईमानदार अधिकारी माने जाने वाले डीएम नीतीश कुमार ने शासन की मंशा के अनरूप नया सहायक अभिलेख अधिकारी के साथ नजूल बिभाग का भी प्रभारी बनाया है।

बता दे कि श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर से चंद कदमो की दूरी पर स्थित माझा जमथरा की अरबो की बेशकीमती जमीन को भूमाफ़ियायो के माध्यम से कौड़ियों के भाव बेचवाने वाले दागी विवादित एआरओ भान सिंह के काले कारनामो की खबर स्वदेश लगातार प्रमुखता से प्रकाशित करता चला आ रहा है। भ्रष्टाचार के प्रतीक बन चुके तत्कालीन एआरओ भान सिंह की काले कारनामो और सफेदपोश भमाफ़ियाओ को संरक्षण देने की शिकायत श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी जी से भी की गई थी। जिसमे उनके द्वारा 4 बिस्वा जमीन को 21 बीघा फर्जी रूप से दर्ज करके अंतरराष्ट्रीय संत श्री श्री रविशंकर जी महाराज की धार्मिक संस्था व्यक्ति विकास केंद्र बंगलूर को साढ़े दस करोड़ में बेचने का मामला प्रमुख रहा। स्वदेश समाचार पत्र ने दागी एआरओ भान सिंह के संरक्षण में सत्ताधारी दल के पार्षद के भाई द्वारा अंतरराष्ट्रीय संत को ठगी का मामला प्रमुखता से उठाया तो भमाफ़ियाओ सहित भ्रष्टाचार के वाहक बने अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

श्री सरयू नगर विकास समिति के अध्यक्ष अवधेश सिंह द्वारा पीएमओ की गई माझा जमथरा लैंड स्कैम के एक मामले में पूर्व एसडीएम सदर वर्तमान एआरओ आरके शुक्ला ने पूरी निष्पक्षता से की गई अपनी जांच रिपोर्ट में भूमाफ़ियायो को गलत नामान्तरण कराने का दोषी मानते हुए अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी के माध्यम से पीएमओ को प्रेषित किया है। समाजसेवी अवधेश सिंह का कहना है कि अब नए एआरओ श्री शुक्ला से हमे बड़ी उम्मीद है कि वह ईमानदारी के साथ सरकारी अभिलेखों में हेरफेर कर लोगो को ठगने वाले भूमाफ़ियायो को उचित दण्ड दिलाने का कार्य करेंगे।

Sameer Shahi

Related posts