गुड वर्क:साजिशन खुद के पैर में गोली मारने वाला पवन दुबे गिरफ्तार

अयोध्या।
पुरानी रंजिश के चलते विपक्षी को फंसाने की नियत से अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के यलो जोन अशर्फी भवन चौराहे के पास हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त राजदेव द्विवेदी उर्फ पवन दुबे के घर से दो 315 बोर देशी कट्टा,एक सिंगल बैरल रायफल,एक एयर गन, एक एयर पिस्टल,एक खोखा,एक जिंदा कारतूस 12 बोर,5 जिंदा कारतूस 32 बोर,दो सिल्की खोखा कारतूस बरामद किया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले लक्ष्मण घाट चौकी इंचार्ज जगन्नाथ मणि त्रिपाठी ने बताया कि उक्त अभियुक्त पवन दुबे ने पुरानी रंजिश के चलते प्रशांत सिंह निवासी नबाबगंज गोंडा को फर्जी मुकदमे में फंसाने की नीयत से खुद अपने पैरों में गोली मार ली थी।जिसके बाद पुलिस ने पवन दुबे के तहरीर पर प्रशांत सिंह के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था। लेकिन पुलिस की तहकीकात में पता चला कि अभियुक्त पवन दुबे ने पुरानी रंजिश के चलते प्रशांत को फंसाने के लिए यह साजिश की थी। घटना का खुलासा करने वाली टीम मे चौकी इंचार्ज लक्ष्मण घाट जगन्नाथ मणि त्रिपाठी,एसआई राधेश्याम सिंह, कांस्टेबल कुलदीप, अंकित,राकेश कुमार,प्रमोद कुमार की भूमिका सरहानीय रही।

Sameer Shahi

Related posts