रिपोर्ट-रामजन्म यादव
तारुन अयोध्या
अंतरराष्ट्रीय भागवत कथा वाचिका पूज्या जया किशोरी जी की सात दिवसीय संगीतमयी भागवत कथा से हैदरगंज बाजार का सुमित्रा बालिका इंटर कॉलेज व आसपास का क्षेत्र गूंजेगा। भंडारे में नामी गिरामी हस्तियों के साथ लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे।बाजार के बरिष्ट भाजपा नेता व पूर्ब प्रधान सियाराम सर्राफ एवं उनकी पत्नी कमला सर्राफ के द्वारा इस संगीतमयी कथा का आयोजन कराया जा रहा है। कथा स्थल सुमित्रा बालिका इंटर कालेज के साथ अगल बगल का क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। भंडारे की रूप रेखा तय करने को करीब 40 जिलों के विरादरी के लोगो का विद्यालय में बैठक की गई। जिनकी खातिरदारी को सर्राफा परिवार मेहमानों के माथे पर तिलक लगाकर फूल मालाओं सहित वस्त्र देकर उनका जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का 28 नवम्बर को भव्य आगाज होगा।
श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से भक्ति की बयार में हैदरगंज बाजार नजर आयेगी। पूज्या जया किशोरी के सात दिवसीय अमृत रूपी श्रीमद् भागवत कथा एवं नाट्य प्रस्तुति के लिए सुमित्रा बालिका इन्टर कालेज का ग्राउंड सज धजकर तीर्थ के रूप में तैयार खड़ा है।
क्षेत्र के नामी गिरामी हस्तियों में शुमार भाजपा के बरिष्ट नेता सियाराम सर्राफ व उनके जिला पंचायत सदस्य पौत्र उदित सर्राफ, बेटे संतोष सर्राफ व शैलेश सर्राफ इस पुण्य कारी मोक्ष दाई श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी को लेकर दिनरात मेहनत कर रहे हैं। विशाल पंडाल जनता के स्वागत के लिए राह देख रही है। हैदरगंज बाजार सहित अयोध्या जिला के साथ आसपास के पड़ोसी जिलों में कार्यक्रम को लेकर प्रचार- प्रसार को लेकर लोगों में असीम उत्साह एवं भक्ति की लहरें उठ रही हैं कि वे शीघ्र इस आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागीदार बने।