अयोध्या के एतिहासिक दीपोत्सव का शुभारंभ लता चौक के ठीक सामने नवनिर्मित श्रीराम हाट के भव्य मंच पर अयोध्या सांसद मा. लल्लू सिंह, महंत शशिकांत दास, पार्षद व हनुमान गढ़ी के संत पुजारी रमेश दास, पर्यटन अधिकारी, राजेन्द्र कुमार, प्रशासनिक अधिकारी संस्कृति विभाग राम तीर्थ द्वारा दीप प्रज्वलन कर आज मंगलवार की सायं किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कृति विभाग के उद्घोषक विश्व प्रकाश “रूपन”ने किया।
अतिथियों का स्वागत बुके भेंट कर व रामनामी ओढ़ाकर किया गया,इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को दीपोत्सव में घर,बाहर, चौराहों, दुकानों, पार्कों, मंदिरों हर जगह दीप जलाकर धर्म की विजय के प्रतीक दीपावली को सभी के साथ मिलजुल कर मनाने का आहवान सांसद मा. लल्लू सिंह ने किया व सभी नगरवासियों को बधाई दी।
इस अवसर पर पूजा कौशल की ग्यारह सदस्यीय टीम ने देव गीत, दयाशंकर पाण्डेय की छह सदस्यीय टीम ने राम जी की महिमा का बखान करते भजन, श्री चामुण्डा रास मण्डल जामनगर गुजरात की अट्ठारह सदस्यीय टीम द्वारा दीपक मकवाना के नेतृत्व में कृष्ण लीला,लोकसंस्कृति में राम की चमत्कारिक ऊर्जा का प्रदर्शन करता फरूवाही नृत्य का शानदार प्रदर्शन साथही फिरोजाबाद से पधारे जादूगर देवकुमार के जादू के अचंभित करने वाले कार्यक्रमों ने दर्शकों को रात दस बजे तक आनंदित किया।
इस अवसर पर श्रीराम हाट बाजार को भी जनता के लिये कल खोल दिया जायेगा, जिसमें शिल्प कला, अयोध्या की महिमा के प्रतीक चिन्ह,खाने पीने के बेहतरीन स्टाल शानदार झूले का आनंद भी आगंतुक ले सकेंगे।
कार्यक्रम के अंत में पर्यटन अधिकारी राजेन्द्र कुमार, निदेशक अयोध्या शोध संस्थान लवकुश द्विवेदी के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग के प्रधान सहायक अमरेश, संस्कृति विभाग के प्रशासनिक अधिकारी राम तीर्थ व उद्घोषक संस्कृति विभाग अयोध्या विश्व प्रकाश “रूपन” ने सभी आगंतुक अतिथियों, कलाकारों व दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापित करते कार्यक्रम समापन की घोषणा की।