अयोध्या।कनौसा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर लूसी और स्कूल प्रबंधन द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो को साबुन, तेल, टूथपेस्ट, बिस्किट और सर्दी से बचाव हेतु 300 कम्बल दान स्वरूप प्रदान किए गए। कारागार में निरुद्ध निर्धन,असहाय और विविध कमानो में कार्य करने वाले बंदियों के मध्य वितरित किया गया।
इस अवसर पर जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र, जेलर गिरीश कुमार ,जेलर जितेन्द्र कुमार ,उपजेलर हेमराज सिंह, सुश्री शुमरा अंसारी, श्रीमती अंजू शर्मा व अन्य कारागार स्टाफ उपस्थित रहे।