63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नवीन मंडी अयोध्या में 74 वें गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया उक्त समारोह में श्री छोटेलाल कमांडेंट श्री सरकार राजारमन द्वितीय कमान अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारीगण अधीनस्थ अधिकारीगण व जवान उपस्थित रहे
श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा सर्वप्रथम वाहिनी के अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों तथा जवानों एवं उनके परिवार को देश के इस राष्ट्रीय त्योहार के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी तत्पश्चात अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए गर्व का विषय है हमारे देश में क्षेत्र धर्म जात आज की विविधा ता होने के उपरांत देश का संविधान अक्षण है तथा हमारा देश इस संविधान का पालन करते हुए उन्नत के मार्ग पर अग्रसर है कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि आज का दिन उन वीर शहीदों का याद कर नमन करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान किया जिसके कारण भारत के लोग अपने अनुसार अपना देश का संविधान बना कर प्रभुत्व संपन्न राष्ट्र बनाने में सक्षम हुए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि आज का दिन उन लोगों की सराहना करने का दिन है जिन्होंने देश के भविष्य को ध्यान में रखकर अपनी दूरदर्शिता का परिचय देते हुए आज से 74 वर्ष पूर्व ऐसे संविधान का निर्माण किया जो कि आज भी आक्षण है तथा देश को प्रगति की राह पर ले जा रहा है स्वतंत्रता के उपरांत देश में शांति व व्यवस्था कायम रखने हेतु केंद्रीय पुलिस के जवानों द्वारा दिए गए बलिदान हेतु उन्हें नमन किया पिछले 1 वर्ष में देश में नक्सलवाद आतंकवाद आज के विरुद्ध अपने कर्तव्य के निर्वहन के दौरान के रि पु बल के शहीदों तथा वर्तमान में बल में कार्य जिन अधिकारियों व जवानों को भारत सरकार द्वारा शौर्य चक्र व वीरता पदक उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए हैं उनके नाम श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा मंच से पढ़े गए तथा शहीद कार्मिकों की शहादत को नमन किया गया