अनिल निषाद
अयोध्या स्थित नाका हनुमानगढ़ी श्याम दरबार के बगल डायट केयर क्लीनिक पर निशुल्क ह्रदय जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डिवाइन हार्ट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गोमती नगर के डॉक्टर जयेश शर्मा ने मरीजों की जांच की। शिविर में हृदय रोग से पीड़ित 2 दर्जन से अधिक मरीजों ने अपनी जांच करा कर परामर्श लिया। इसके साथ साथ ब्लड शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ईसीजी की भी जांच की गई। डायट केयर क्लीनिक की प्रभारी व डायट एवं न्यूट्रिशन एक्सपर्ट अंजली सिंह ने बताया कि सर्दियों में हृदय रोग की समस्या अधिक बढ़ जाती है इंसान भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रख पाता जिससे हृदय रोग और हार्ट अटैक जैसी गंभीर समस्या हो रही है। जिसकी जानकारी के लिए डायट केयर क्लीनिक पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें गोमती नगर लखनऊ से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जयेश शर्मा ने मरीजों की जांच की और उचित परामर्श दिया। महीने के अंतिम बुधवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक डॉक्टर जयेश शर्मा डायट केयर क्लीनिक पर उपलब्ध रहेंगे अयोध्या फैजाबाद के मरीज बुधवार को पहुंचकर डॉ जयेश शर्मा से परामर्श ले सकते हैं।इस कार्यक्रम में शिवम यादव, राजकुमार, पंकज सिन्हा, अमरेश श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे