रामनगर में निकली शिव बारात में शामिल हुई मेयर प्रत्याशी अनीता शरद पाठक बाबा

अयोध्या।
महाशिवरात्रि पर्व रामनगर कॉलोनी से सिंधी समाज के लोगों ने गाजे बाजे के साथ धूमधाम से शिव बारात निकाली। जिसमे बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगो ने ढोल-नगाड़े और शहनाई की धुन में झूमते नाचते शिव की बारात मे हुए लीन दिखे।
शिव बारात में अयोध्या से भावी मेयर प्रत्याशी अनीता, शरद पाठक बाबा अपने समर्थकों के साथ शामिल हुए।

बारात में दतिया,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से आए सिंधी समाज के लोग भी शामिल हुए।बता दे कि रामनगर से निकलकर सिंधी समाज प्राचीन शिवालय मंदिर तक शिव बारात निकाली। शिव बारात के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा ने सभी जनपद वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और दी बधाई।

Sameer Shahi

Related posts