ब्रेकिंग न्यूज़

दीक्षांत समारोह:अविवि में उपाधिधारकों व आंगतुकों का प्रवेश 10 बजे तक

दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास समपन्न

अयोध्याधाम।
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शुक्रवार को होने वाले 29 वें दीक्षांत समारोह को लेकर 11 बजे पूर्वाह्न फाइनल रिहर्सल पूरा हो गया। विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ. विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि दीक्षांत समारोह प्रातः 11 बजे के स्थान पर अब 10ः30 बजे से प्रारम्भ होगा। सभी स्वर्णपदक एवं उपाधिधारक छात्र-छात्राओं व आमंत्रित आगंतुकों को हर हाल में 9ः30 बजे तक स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में स्थान ग्रहण कर लेना होगा।

10 बजे के बाद प्रवेश रोक दिया जायेगा। परिसर में दीक्षांत निमंत्रण कार्ड के बिना समारोह में प्रवेश वर्जित रहेगा। सभी को अपना एक परिचय-पत्र लाना अनिवार्य होगा। दूसरी ओर परिसर में दो पहिया वाहनों की पार्किंग अधिष्ठाता छात्र कल्याण भवन के नीचे से लेकर श्रीराम शोधपीठ तक की जायेगी। वहीं चार पहिया वाहन अहिल्याबाई होल्कर छात्रावास से लेकर दीक्षा भवन तक की जायेगी।

कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल द्वारा स्नातक, परास्नातक व पीएचडी के छात्रों को दीक्षोपदेश का पूर्वाभ्यास कराया गया।इस दीक्षांत समारोह के आकर्षक विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता बच्चे व अन्य जनपद की आगंनबाड़ी कार्यकत्री होंगी। कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बताया कि 29 वें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूनेस्को एमजीआईईपी, महात्मा गांधी शांति एवं सतत् विकास शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली के चैयरमैन प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी रहेगी। कुलपति ने बताया कि भारत सरकार के डिजी लाॅकर में सत्र 2023-24 के दो लाख 228 उपाधियां कुलाधिपति के द्वारा अपलोड किया जायेगा। इस दीक्षांत समारोह में 116 स्वर्णपदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें कुलपति स्वर्णपदक 33 एवं कुलाधिपति स्वर्णपदक 66 तथा दानस्वरूप स्वर्णपदक के रूप में 17 पदक प्रदान किये जायेंगे। इसके अतिरिक्त 170 पीएचडी उपाधि दी जायेगी।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button